दूधिया गणेश जी मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 27 अगस्त को विराट भक्ति संध्या

( 2238 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 25 08:08

दूधिया गणेश जी मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 27 अगस्त को विराट भक्ति संध्या

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 27 अगस्त को सायं 07:30 बजे से शहर के अति प्राचीन गणेश मंदिर दूधिया गणेश जी, सज्जन गढ़ रोड, पर विराट भक्ति संध्या का आयोजन श्री दूधिया गणेश जी व्यापार संघ एवं समस्त भक्त जनों की ओर से किया जायेगा।

 

संघ के महामंत्री योगी अशोक जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दूधिया गणेश जी मंदिर पर भव्य सजावट व गणेश जी की प्रतिमा पर विशेष आकर्षक आंगी की जा रही है। वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं।

 

संघ के अध्यक्ष बाबूलाल नागौरी ने बताया कि इस वर्ष जोधपुर की भजन गायिका दिव्या वैष्णव एवं प्रवीण प्रजापत कोकिल कंठ से भजन की सुमधुर सुर लहरियां बिखेरेंगे।

 

संयोजक राजेश पुर्बिया एवं पप्पू सेन ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर प्रातः काल से ही भक्तों का दर्शनार्थ आना प्रारंभ हो जाता है व पूरे क्षेत्र की आकर्षक सजावट की जा रही है। इस पावन दिवस पर 350 किलो शुद्ध देसी घी का प्रसाद भी वितरित किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.