नगर निगम सीमा को छोड़ शेष जिले के स्कूलों में मंगलवार को भी बच्चों का रहेगा अवकाश

( 1447 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 25 06:08

शहरी और ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी नहीं आएंगे बच्चे जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

उदयपुर। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किए है। इसके तहत उदयपुर जिले को ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा गया है। भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर मंगलवार को भी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। लेकिन, मंगलवार का अवकाश नगर निगम सीमा में स्थित विद्यालयों को छोड़ कर शेष जिले के विद्यालयों पर ही लागू होगा। वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों के संबंध में अवकाश आदेश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर प्रभावी रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू है। सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ नियमानुसार यथावत कार्य करेगा। आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.