त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की उदयपुर शहर एवं युवा शाखा कार्यकारिणी ने भाजपा के उदयपुर शहर जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान श्री तख्त सिंह जी शक्तावत को पाग, माला एवं उपरने ओढ़ा कर समाजजन ने बधाई प्रेषित की और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसमें समाज के नगर इकाई अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर जी व्यास एवं युवा शाखा अध्यक्ष श्री राहुल व्यास एवं सभी समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी जय व्यास, मीडिया प्रभारी ने दी।