मेरी जिम सुमंगलम फिटनेस में आर्म रेसलिंग की चैंपियनशिप। जयपुर में आसपास के क्षेत्र के लगभग 50 खिलाड़ियों मैं दिखाया दम।

( 7562 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Aug, 25 05:08

मेरी जिम सुमंगलम फिटनेस में आर्म रेसलिंग की चैंपियनशिप। जयपुर में आसपास के क्षेत्र के लगभग 50 खिलाड़ियों मैं दिखाया दम।

आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर में हरमाड़ा स्थित मेरी जिम सुमंगलम फिटनेस में 24 अगस्त 2025 को किया गया। आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप मैं जयपुर के आसपास रह रहे लगभग 50 खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए नगर पुरस्कार जीते। 60 से 70 कैटेगरी के खिलाड़ियों में पहले नंबर पर कृष्णा, दूसरे नंबर पर दीपांशु और तीसरे नंबर पर सागर।

70 से 80 की वेट कैटेगरी में पहले नंबर पर दीपांशु रावत दूसरे नंबर पर देशराज सिंह और तीसरे नंबर पर सोनू रहे।

85 किलो से नीचे वाली वेट कैटेगरी में पहले नंबर पर तनिष्क सिंह दूसरे नंबर पर दीपांशु रावत और तीसरे नंबर पर मयंक ने बाजी मारी।

सभी खिलाड़ियों के उनके पदक के अनुसार लगभग ₹5000 का नगर पुरस्कार दिया गया और चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफीके विजेता तनिष्क सिंह शेखावत रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.