न्यायाधिपति की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित

( 511 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 25 04:08

न्यायाधिपति की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित


श्रीगंगानगर,  राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के माननीय न्यायाधिपति श्री समीर जैन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित हुई।
 दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कार्यशाला का शुभारंभ माननीय न्यायाधिपति के स्वागत-अभिनंदन से हुआ। इस दौरान वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्नों को रखा गया। इस दौरान माननीय न्यायधिपति द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित जिज्ञासाओं पर आधारित जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए न्यायिक प्रक्रिया सम्पादित की जाए।
 कार्यशाला में जेएम रायसिंहनगर कनिष्का राठौर ने पराक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अंतर्गत मामलों की प्रभावी सुनवाई प्रक्रिया, जेएम हनुमानगढ़ मीनाक्षी अग्रवाल ने उत्पादन, हथकड़ी, रिमांड, अग्रिम जमानत और नियमित जमानत, डिफ़ॉल्ट जमानतः अभ्यास और प्रक्रिया, जेएम रावतसर नेहा कुमावत ने न्यायालय शुल्क और मुकदमों के मूल्यांकन से संबंधित कानून, जेएम पीलीबंगा प्रेहलिक़ा ने निविदा, दस्तावेजों एवं वस्तुओं का प्रदर्शन और एसीजेएम अनूपगढ़ सोनिया पूर्वा ने निषेधाज्ञा/अस्थायी निषेधाज्ञा/अंतरिम निषेधाज्ञा कानून के सिद्धांतः मुद्दे और चुनौतियां विषय पर विचार व्यक्त किए।
 इस अवसर पर श्रीगंगानगर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव मागो, श्री तनवीर चौधरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हनुमानगढ़, पारिवारिक न्यायालय श्रीगंगानगर (संख्या 1) न्यायाधीश श्री मदन गोपाल आर्य, पारिवारिक न्यायालय (संख्या 2) न्यायाधीश श्री रमेश कुमार, एनडीपीएस न्यायालय न्यायाधीश श्रीगंगानगर श्री अजय कुमार भोजक, पारिवारिक न्यायालय हनुमानगढ़ न्यायाधीश श्री अशोक कुमार टाक, एनडीपीएस न्यायालय हनुमानगढ़ श्री पृथ्वीपाल सिंह, पोक्सो न्यायालय हनुमानगढ़ श्री दीपक कुमार, एससी-एसटी न्यायालय न्यायाधीश हनुमानगढ़ श्रीमती सरिता स्वामी और दोनों जिलों के न्यायिक अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे। हनुमानगढ़ एडीजे (संख्या 2) श्रीमती लतिका दीपक पराशर ने मंच संचालन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.