उदयपुर की आफरीन ने एमडी में सफलता पाकर दिलाई परिवार और समाज का मान

( 1519 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 25 03:08

साधारण परिवार की बेटी ने तीन लाख में से 1625वीं रैंक हासिल की

उदयपुर की आफरीन ने एमडी में सफलता पाकर दिलाई परिवार और समाज का मान

उदयपुर, उदयपुर की आफरीन जहां, जो मोहम्मद नूर और राबिया बानो की बेटी हैं, ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमडी में चयन प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। पूरे भारत में तीन लाख उम्मीदवारों में से आफरीन ने 1625वीं रैंक पाकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया।

आफरीन के पिता मोहम्मद नूर ऑटो चलाते हैं और माता राबिया बानो फल की दुकान चलाकर परिवार का सहयोग करती हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आफरीन ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत और लगन से यह मुकाम पाया। उनका सपना है कि एमडी करने के बाद समाज की सेवा करें।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अंजुमन कमेटी ने उनका स्वागत किया। सदर मुख्तार अहमद कुरैशी, सेक्रेटरी मुस्तफा शेख, जोइंट सेक्रेटरी इज़हार हुसैन, काबिना मेंबर सिराज खान, अनीज़ रज़ा और नज़मा मेवाफरोश ने आफरीन की हौसला अफ़ज़ाई की और कहा कि उन्होंने पूरे समाज का नाम रोशन किया है। प्रवक्ता राशिद खान ने बताया कि यह सफलता न केवल माता-पिता के त्याग और मेहनत का परिणाम है, बल्कि समाज की तमाम बेटियों के लिए प्रेरणा भी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.