कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमन्द पर 32वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 23.08.2025 को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ अजीत कुमार कर्नाटक, कुलगुरू महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया की किसान कृषि के साथ प्रसंस्करण की नवीन तकनीको को अपनाकर अपनी आमदनी बढाये तथा फल एवं सब्जि की उपयोगिता एवं उत्पादान के बारें में विस्तारपूर्वक बताया। डा. आर. एल. सोनी, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने बताया की किसान तकनिकि ज्ञान को अपना कर उन्नत बागवानी एवं सब्जि उत्पादन द्वारा अधिकतम उपज प्राप्तकर आत्मनिर्भर बने । डॉण जे.पी. मिश्र निदेशक अटारी जोधपुर, जोन-द्वितिय ने सभी विभागों के अधिकारियों का आह्नावान किया कि दूर-दराज में बैठे हुये किसानों को पूरा-पूरा तकनिकी लाभ मिले, उसके लिये सभी विभाग मिल बैठकर कार्य योजना तैयार करे एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को अवगत करावें ताकि उसके अनुसार प्रशिक्षण आयोजित कराये जा सके। पद्मश्री श्याम सुन्दर पालीवाल ने पीपलान्त्री माडल के बारे में विस्तार पुर्वक बताया।
कार्यक्रम के आरंभ में डा. पी.सी. रेगर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमंद ने सभी आगंतुको का स्वागत किया और वर्ष 2024-25 के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन तथा वर्ष 2025-26 की कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में भुपेन्द्र सिंह राठौड, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राजसमन्द ने अधिक उत्पादन देने वाली एंव कम अवधी वाली किस्मो के प्रदर्शन लगाने के बारें में बताया। संन्तोष दूरीया सहायक उपनिदेशक आत्मा परियोजना कृषि विभाग, राजसमन्द ने जैविक खेती के बारे में बताया। डा. जगदीश चैधरी, शस्य वैज्ञानिक ने समन्वित कृषि प्रणालि को बढावा देने के बारे में तथा गणपत लौहार कृषि अधिकारी ने प्राकृतिक खेती के बारे में बताया। सेवा मन्दिर प्रतिनिधि ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढाने के बारे में बताया। डॉ जगदिश जीनगर उपनिदेशक पशुपालन विभाग ने एन. एल. एम. योजना अंर्तगत पशुपालन इकाई स्थापित करने के बारे में बताया। शिवागं नेहरा कृषि अधिकारी, उद्यान विभाग ने खाद्य प्रसंस्करण तथा मुल्य संवर्धन के बारे में बताया। बैठक मे गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारीयों एवं प्रगतिशील कृषक व कृषक महिलाओं ने भाग लिया तथा वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक के पश्चात माननीय कुलपति महोदय एवं अन्य अतिथियो द्वारा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। सभी विभागीय अधिकारीयो के साथ बैठक में 10 प्रगतिशील महिलाओ एवं किसानो ने भाग लिया। डा. पी.सी. रेगर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमंद ने कार्यक्रम के अन्त मे सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।