भगवान का रास्ता बताता है गुरु गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

( 2792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 25 03:08

भगवान का रास्ता बताता है गुरु  गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

 

उदयपुर, स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरवास में भारत विकास परिषद सुभाष द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया, जिनमें कक्षा 12 की निशा सेन प्रथम, कक्षा 10 की निशा कुमावत द्वितीय, प्रीति चारण सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा ऋषिका कुमावत ऑलराउंडर रही। इन छात्राओं को गुरुजनों एवं परिषद पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद विद्यालय के समस्त शिक्षक खड़े हुए और छात्राओं ने अपने गुरुजनों को ऊपरना ओढ़ाकर, नारियल भेंटकर व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम का महत्व डॉ. पी. सी. जैन ने बताया, सचिव शोभा लाल दशोरा ने रूपरेखा प्रस्तुत की तथा डॉ. नागेंद्र प्रसाद ने प्रश्न-उत्तर सत्र का संचालन किया।

विद्यालय प्राचार्य शशि शाह ने इस आयोजन के लिए परिषद का आभार जताया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती किरण पोकरना ने किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल शशि शाह, ममता मीणा, विजय लक्ष्मी आमेटा, नयनेश दवे, राधा टेलर, रूपचंद मीणा, प्रेम सालवी, प्रियंका शर्मा, इंद्रा खरे, स्नेहलता वया, हेमलता स्वामी एवं परिषद के पारस खुरदिया उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.