दादर के लिए श्रीगंगानगर से 26 को और हनुमानगढ़ से 25 अगस्त को रवाना होगी ट्रेन

( 1569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 25 06:08

दादर के लिए श्रीगंगानगर से 26 को और हनुमानगढ़ से 25 अगस्त को रवाना होगी ट्रेन

श्रीगंगानगर। मुंबई के उपनगरीय स्टेशन दादर के लिए श्रीगंगानगर से 26 अगस्त और हनुमानगढ़ से 25 अगस्त को ट्रेन रवाना होगी।
 जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से दादर के लिए 26 अगस्त से द्वि-साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12489/12490 प्रत्येक मंगलवाल और शनिवार को रवाना हुआ करेगी, जबकि हनुमानगढ़ जंक्शन से 25 अगस्त से प्रतिदिन गाड़ी संख्या  14708/14707 रवाना हुआ करेगी। दोनों ही स्टेशन पहली बार रेल द्वारा दादर स्टेशन से जुड़ने जा रहे है।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाडी संख्या 14708 दादर-हनुमानगढ प्रतिदिन रेलसेवा 23 अगस्त से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान कर शाम 04.55 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14707 हनुमानगढ-दादर प्रतिदिन रेलसेवा 25 अगस्त से हनुमानगढ से प्रातः 05.25 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर 08.55 बजे आगमन व 08.57 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07.10 बजे दादर पहुॅचेगी।
 हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन से रवाना होने के बाद यह गाड़ी पीलीबंगा, सूरतगढ़, लूणकरणसर, लालगढ़ जंक्शन, बीकानेर जंक्शन, देशनोक, नागौर, मारवाड़ जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, गोटन, राईका बाग, जोधपुर जंक्शन, लूणी जंक्शन, पाली मारवाड़ जंक्शन, सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर जंक्श, एमेहसाणा जंक्शन,  कलोल, साबरमती जंक्शन, अहमदाबाद, जोधपुर जंक्शन, समदड़ी जंक्शन, मोकलसर, जालौर, मोड़रा, मारवाड़ जंक्शन, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी जंक्शन, पाटण, मेहसाणा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाद, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, भरूचए, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
   इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी़, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
      इसी प्रकार गाडी संख्या 12490 दादर-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा  24 अगस्त से दादर से प्रत्येक बुधवार व रविवार को अपराह्न 03.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन बीकानेर स्टेशन पर दोपहर 12.05 बजे आगमन व 12.15 बजे प्रस्थान कर शाम 05.55 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12489 श्रीगंगानगर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा 26 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को प्रात 09.50 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर दोपहर 03.10 बजे आगमन व 03.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे दादर पहुॅचेगी। श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद यह गाड़ी श्री करणपुर, रायसिंहनगर, लूणकरणसर, सूरतगढ़, बीकानेर जंक्शन, नागौ, एमेड़ता रोड जंक्शन, जोधपुर जंक्शन, समदड़ी जंक्शन, मोकलसर, जालौर, मोड़रा, मारवाड़ जंक्शन, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी जंक्शन, पाटण, मेहसाणा जंक्शन, अहमदाबाद, नदियाद, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वापी, पालघ, एबोरीवली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी़, 02 थर्ड एसी इकोनामी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.