जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत दव में की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

( 1199 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 25 05:08

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत दव में की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने गुरुवार रात्रि को ग्राम पंचायत दव में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का नियमानुसार उचित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से प्रशासन आमजन के द्वार तक पहुंच रहा है एवं आमजन की समस्याएं सीधे बिना किसी मध्यस्थता के सीधी सुनी जा रही हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल केवल आमजन से संवाद का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन की जवाबदेही एवं संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

जिला कलक्टर ने चौपाल में आए ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। रात्रि चौपाल में जल आपूर्ति, बिजली, सड़क, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, आवास, अवैध कब्जा, अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष रखा गया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक समस्या को ध्यान एवं धैर्य पूर्वक सुनते हुए सभी को आश्वासन दिया की आपकी समस्याओं का नियमानुसार समयबद्ध समाधान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का नियमानुसार एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को त्वरित राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से भी सक्रिय भागीदारी की अपील की एवं विकास में सहयोग देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.