जिला कलक्टर की रात्रि चौपालरू अडिन्दा पंचायत में सुनी समस्याएं

( 1845 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 25 02:08

सकारात्मक एवं समयबद्ध कार्यवाही का दिया आश्वासन

जिला कलक्टर की रात्रि चौपालरू अडिन्दा पंचायत में सुनी समस्याएं


उदयपुर, सुशासन और आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जिला कलक्टर नमित मेहता ग्रामीण अंचलों में समय-समय पर रात्रि चौपालों का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वल्लभनगर पंचायत समिति की अडिन्दा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ, जहां कलक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होकर संवाद किया तथा उनके अभाव-अभियोग सुने।

चौपाल में कुल 42 परिवाद दर्ज हुए। कलक्टर ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हुए संबंधित परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, अतिक्रमण, आबादी विस्तार, सड़क निर्माण, विद्यालय में शिक्षकों की कमीं, पशु चिकित्सालय निर्माण, खेल मैदान एवं श्मशान हेतु भूमि आवंटन जैसी समस्याएं प्रमुखता से रखीं।

खाली भवनों में संचालित हो सकती है लाइब्रेरी

चौपाल के दौरान एक युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु गांव में लाइब्रेरी शुरू करवाने का परिवाद लेकर पहुँचा, इस पर जिला कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पंचायत मुख्यालयों पर खाली भवन उपलब्ध है वहां इस प्रकार की लाइब्रेरी शुरू की जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है, युवा अपनी मेहनत और लगन से बड़े से बड़े पदों तक पहुँच सकते है।

ग्रामीणों को रास आया कलेक्टर का सीधा संवाद

कलक्टर का संवेदनशील रवैया और जाजम पर अधिकारियों के साथ बैठकर सीधे संवाद ने ग्रामीणों को खासा प्रभावित किया। ग्रामीणों ने पूरे विश्वास के साथ अपनी परिवेदनाएं रखी, जिला कलेक्टर ने प्रत्येक परिवाद के संबंध में सकारात्मक एवं समयबद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, वल्लभनगर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार सुरेंद्र छिपा, बीडीओ सुनील चौहान समेत विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व कलेक्टर ने वल्लभनगर उपखण्ड मुख्यालय कार्यालय एवं पुलिस थाने का भी अवलोकन किया एवं साफ-सफाई तथा जर्जर भवनों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.