डाइट में पांच दिवसीय ई-कंटेंट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

( 1693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 25 02:08

डाइट में पांच दिवसीय ई-कंटेंट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उदयपुर में सोमवार से शुरू हुआ पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
शिविर में उदयपुर एवं सलूंबर जिले से चयनित 40 तकनीकी दक्ष शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षक लखनलाल शर्मा ने ओपन सोर्स वीडियो एडिटर, स्टॉप मोशन, एनीमेशन, मेंटीमीटर, ऑडासिटी सहित विभिन्न तकनीकों से ऑडियो-वीडियो निर्माण का प्रशिक्षण दिया, वहीं चिराग सैनानी ने साइबर सेफ्टी जागरूकता एवं डिजिटल लर्निंग में एआई टूल्स के उपयोग पर मार्गदर्शन किया।
समापन सत्र में डाइट प्राचार्य डॉ. शीला काहाल्या ने कहा कि शिक्षक इस प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान को विद्यालय स्तर तक पहुँचाएँ और उच्च गुणवत्ता वाली ई-कंटेंट सामग्री तैयार करें। आईटी प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत ने बताया कि आगामी कार्यशालाओं में प्राथमिक कक्षाओं के लिए ई-कंटेंट निर्माण इन्हीं प्रशिक्षित शिक्षकों से करवाया जाएगा।
शिविर में गौरव श्रीमाली, स्नेहा बत्रा, लोकेश सालवी, नकुल चौबीसा और रेखा मीणा सहित कई शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.