जल संरक्षण चर्चा ही नहीं ,संरक्षण भी करे

( 1364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 25 02:08

जल संरक्षण चर्चा ही नहीं ,संरक्षण भी करे

आज यहां गिरवा ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य वाक पीठ ब्लॉक ,उदयपुर में वाटर हीरो जल मित्र वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पीसी जैन ने कहा कि जल संरक्षण की चर्चा तो हर ऐन जी ओ द्वारा बहुत रूप में होती है जैसे जल रैली, जल नाटिका, जल पोस्टर, जल नारे पर अपने-अपने घरों में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग से जल संरक्षण बहुत कम हो रहा है। हम  अधिकतम बरसने वाले अमृत जल को नालियों में बहा रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जल कलश का पूजन किया गया और उसके बाद "जल ही जीवन है , आज नहीं तो कल जाएगा ,जल बिन जीवन जल जाएगा" जो सेवानिवृत  कमिश्नर एम मोहन राव द्वारा गाई गई सबको सुनाई।




इसके बाद जल संरक्षण दैनिक जीवन में और वर्षा काल में बचाना क्यों आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमने घर के अंदर और घर के बाहर भूमि में जल जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं तो भूमिजल कैसे बढ़ेगा?
अध्यापकों द्वारा ले गए पानी के टीडीएस की जांच कर उन्हें कितना टीडीएस का पानी पीना चाहिए इसकी जानकारी भी दी।
अपने हॉस्पिटल में काम आने वाली सीरीजों बनाए गए मॉडल से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग कैसे करते हैं सभी को समझाया जो की सबसे सस्ता सरल और सस्ता तरीका है।
वर्षा जल संरक्षण की सफल कहानियों को भी उन्होंने विस्तार से बताया और सबसे आग्रह किया कि वह भी अपने स्कूल की छत का वर्षा जल व्यर्थ न जाने दें और उसे भूमि जल में हैंडपंप या ट्यूबवेल से रिचार्ज करें जो आने वाले भविष्य में उनके विद्यार्थियों के लिए काम आएगा।
अपनी पीपीटी प्रेजेंटेशन में उन्होंने अदृश्य जल जो की कपड़े बनाने में, अनाज उपजाने में, स्मार्टफोन बनाने में खर्च हो जाता है उसकी जानकारी दी और कहा कि इनकी अनावश्यक खरीददारी जल का दुरुपयोग है। अंत में जल गीत के साथ जल नृत्य भी कराया। जल गीत में श्रीमती मनीषा जोशी ,तरुण प्रभा शर्मा ,आशा सोनी ,ललिता मीणा ,मंजु श्रीमाली ने भाग लिया |
उन्होंने सबसे अपील की और संकल्प करवाया की अपने अपने घरों में रूफटॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग  करके समाज और छात्रों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करें।
भारत के नक्शे को दिखाते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में 148 प्रतिशत जल का दोहन हो रहा है जो सारे देश में सबसे अधिक है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.