उदयपुर। पिछलंे 21 दिनों से राज्य सरकार द्वारा रॉयल्टी में की गई वृद्धि के विरोध में चली आ रही हड़ताल आज मुख्यमंत्री से जयपुर में मिलने पर उनसे रॉयल्टी दर कम करने के मिलें आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी गई। इसमें उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा गत 1 अगस्त से सभी मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित कर विरोध किया जा रहा था।
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि आज जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ रॉयल्टी के सम्बन्ध में वार्ता की गई जिसमंे उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के संरक्षक विरमदेव सिंह कृष्णावत, केशरियाजी मार्बल एसोसिएशन से महेंद्र सिंह सिसोदिया, विजय सिंह राठौड़, राजसमन्द माइनिंग के अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़, राजसमन्द मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश काबरा, एवं अन्य संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ती माहेश्वरी एवं कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में मुख्यमंत्री से सार्थक वार्ता करने के बाद काफी समस्याओं पर विचार विमर्श किया एवं बढाई गई मार्बल रॉयल्टी को 400 रुपयें में 40 रुपये कम कर 360 रुपये करने पर सहमती बनी।
इसके अलावा जो खंडो पर रॉयल्टी बढाई गई थी उस पर भी काफी विचार करने पर तय किया की इस पर एक कमेटी बनाई जाएगी जो 45 दिन के अन्दर इस पर निर्णय कर रॉयल्टी कम की जाएगी।