"एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण का आयोजन पैसिफिक मैदान में

( 488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 25 12:08

"एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण का आयोजन पैसिफिक मैदान में

पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय में एक दिवसीय पर्यावरण संरक्षक हेतु "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण का आयोजन पैसिफिक मैदान में किया गया।

आज के पौधारोपण के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर हेमंत कोठारी रहे साथ ही महाविद्यालय के निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया उपप्राचार्य जैकब जॉन संकाय सदस्य और विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया। निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में प्राकृतिक आपदाएं बढ़ती जा रही हैं जिसका मुख्य कारण पेड़ों की कटाई है इसलिए सभी अगर हर वर्ष एक पौधा लगाने का संकल्प लें तो पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

प्रेसिडेंट प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताया तथा सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा साथ ही कहा की जितना हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा उतना ही टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य जैकब जॉन ने किया और साथ ही कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधे के संरक्षक का संकल्प लेना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महाविद्यालय के संकाय सदस्य श्री सौरभ सक्सेना रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.