जन सुरक्षा शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

( 770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 25 05:08

जन सुरक्षा शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

श्रीगंगानगर। ग्राम पंचायत 9 एफए माजीवाला, करड़वाली व बिलोचिया में जिला अग्रणी बैंक, श्रीगंगानगर द्वारा जन सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संयुक्त निदेशक (योजना) श्री सुभाष चंद्र गुप्ता, उप निदेशक (सांख्यिकी) श्री सुशील शर्मा, एलडीएएम श्री मुकेश जांगड़ा ने विशेष रूप से भाग लिया। स्थानीय बीएसओ, वीडीओ व  जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों में आरोह फाउंडेशन के प्रतिनिधियों, एफएलसी कृष्ण लाल सैनी और उपस्थित बैंक कर्मियों ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी। साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा उपायों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और खाता सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव जैसे किसी अपरिचित व्यक्ति से पैसे अपने खाते में जमा न करवाना और व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी साझा न करना की जानकारी दी गई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.