सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास!

( 4405 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 25 05:08

सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास!

सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू फतेहपुरा, उदयपुर की अंडर-14 बालिका बास्केटबॉल टीम ने मयूर स्कूल, श्रीगंगानगर में आयोजित CBSE क्लस्टर XIV बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 14 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई थी। सेंट मेरीज़ की टीम ने अपने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और अद्भुत टीम भावना का परिचय देते हुए सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और प्रतियोगिता की विजेता बनी। संस्था प्रधान सिस्टर किरण जोजो ने बताया कि टीम के प्रशिक्षकों नरेंद्र सिंह चौहान एवं नितिन मेनारिया के नेतृत्व में छात्राओं ने कठिन परिश्रम, अनुशासित अभ्यास और रणनीतिक खेल के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पूरी टीम और दोनों प्रशिक्षकों को इस गौरवपूर्ण सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार एवं समस्त शिक्षकों ने टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.