कोटा। कोटा नगर निगम कोटा उत्तर ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया ।
नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी ने बताया कि भीमगंजमंडी स्टेशन क्षेत्र में अस्थाई अतिकमण से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई हैं पूर्व में भी कई मर्तबा अस्थाई अतिक्रमण करने वालो को समझाईश व नियामानुसार अतिक्रमण निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। कनिष्ठ अभियन्ता श्री हनुमाना राम जी व कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्र नागर, कनिष्ठ अभियन्ता श्रीमती अनुराधा गुप्ता व अतिकगण निरोधक दस्ते द्वारा भीमगंजमण्डी स्टेशन क्षेत्र व रंगपुर पुलिया के नीचे अस्थाई अतिक्रमणों को मौके पर जाकर नगर निगम के संसाधनों द्वारा नियमानुसार हटाया गया। कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित थाने का जाप्ता मौजूद रहा। चालानी कार्यवाही भी की गई दौबारा अतिक्रमण ना करने हेतु अतिकमीयों को पाबंद किया गया। नगर निगम कोटा उत्तर का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के सभी दुकानदारों से मुनादी कर समझाईश की गई की अपनी दुकान की सीमा क्षेत्र तक ही दुकान का सामान, होडिंग इत्यादी रखे।