उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता मुनीम चंद मीना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ़ इंजीनियर जसवंत खत्री रहे, जिन्होंने एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर-रेन्जर इकाइयों की छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्व-कर्तव्य बोध विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने सड़क पर अनुशासन, यातायात नियमों के पालन और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/519655A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
कार्यक्रम के पूर्व छात्राओं को शहर के दो प्रमुख मार्गों - जड़ाव नर्सरी से सेवाश्रम तथा पारस से बलीचा मार्ग - का अवलोकन करवाया गया। इस निरीक्षण के माध्यम से छात्राओं को सड़कों की संरचना एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई और उन्हें सुसमा के मूल सूत्र - सुरक्षित सड़क, स्वच्छ सड़क, सुलभ सड़क एवं सुंदर सड़क - से अवगत कराया गया। मार्ग निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही।