राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना हुआ स्काउट दल

( 1403 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 25 02:08

 

उदयपुर,  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ उदयपुर के जिला स्तरीय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघठक महाविद्यालय राजस्थान कृषि महाविद्यालय, कॉलेज ऑफ़ फिशरीज के स्काउट व गाइड दल बुध‌वार को जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर स्काउट केंद्र उदयनिवास के लिए रवाना हुआ। ग्रुप लीडर डॉ. डी.पी. सिंह डूडी, डॉ. गिरधारी लाल मीना स्काउट रोवर लीडर ने बताया कि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के 11 स्काउट रोवर, कॉलेज ऑफ़ फिशरीज के 3 स्काउट रोवर इस शिविर में भाग ले रह हैं। सहायक रोवर लीडर राम नारायण कुम्हार ने बताया की राज्यपाल पुरस्कार का यह जांच शिविर 21 से 25 अगस्त तक प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास में आयोजित होगा। इस शिविर में स्काउट व गाइड के स्काउटींग कौशल की सैद्धांतिक, प्रायोगिक व लिखित परीक्षाएं ली जाएंगी। राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण स्काउट रोवर के, व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देगा, मजबूत नेतृत्व, टीमवर्क और समस्या-समाधान कौशल विकसित करेगा, साथ ही आत्मनिर्भरता और सामुदायिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देगा, यह प्रशिक्षण नैतिक मूल्यों का भी संचार व आत्मविश्वास का निर्माण करेगा है और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.