मांडवी सिंह चौहान सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई

( 854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 12:08

सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी की मांडवी सिंह चौहान सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई

मांडवी सिंह चौहान सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई


उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल की उदीयमान बॉक्सर मांडवी सिंह चौहान ने जीडी स्कूल, बहरोड की मेजबानी में हाल ही में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जॉन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया।
मांडवी ने अंडर 14 कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया है। मांडवी सिंह चौहान की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन डॉ महेंद्र सोजतिया ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की मांडवी की अपने खेल के प्रति असीम रुचि व निरंतर अभ्यास से यह उपलब्धि हासिल हुई है व राष्ट्रीय स्तर पर भी वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
विद्यालय की निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी तथा कहा की विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ खेलों में उच्च प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा  प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके उत्कृष्ट परिणाम हमारे सामने है।
विद्यालय इन उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है व इस वर्ष के आगामी टूर्नामेंट में भी विद्यालय के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा खेल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.