प्रो. प्रेरणा पुरी मनोविज्ञान विभाग की नई अध्यक्ष नियुक्त

( 555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 11:08

प्रो. प्रेरणा पुरी मनोविज्ञान विभाग की नई अध्यक्ष नियुक्त

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने एक आदेश जारी कर मनोविज्ञान के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर प्रेरणा पुरी को नियुक्त किया है। प्रोफेसर प्रेरणा पुरी महारानी महाविद्यालय एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ से जुड़ी है और इस क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।
महिला सशक्तिकरण में गहरी रुचि रखने वाली प्रो. पुरी राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था, रूवा की कर्मठ कार्यकर्ता है। वर्तमान में वह रूवा द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, अशोक नगर थाना की संयोजक है। प्रोफेसर प्रेरणा पुरी वन राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी जयपुर, राजस्थान डायरेक्टरेट में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर है व फ्लाइट लेफ्टिनेंट की रैंक पर है। एनसीसी में इनकी उत्कृष्ट सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें डीजी एनसीसी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.