नारायण सेवा संस्थान का 44वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह : 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में

( 724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 11:08

परंपरा और संस्कारों के बीच दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव

उदयपुर।  नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 30-31 अगस्त को 44वां दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवती निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं ।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस विवाह समारोह में विभिन्न राज्यों से आने वाले 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे।
संस्थान के लियों का गुड़ा (उदयपुर) स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में होने वाले इस दो दिवसीय विवाह समारोह की सफलता को पूर्व की ही भांति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसके तहत अतिथि स्वागत-सम्मान समिति, वर-वधू  व अतिथि पंजीयन, आवास एवं भोजन, यातायात, सुरक्षा व चिकित्सा, परिवहन, मंच व्यवस्था, परम्परागत विधि, पाणिग्रहण संस्कार, उपहार आदि समितियां दैनंदिन कार्य की रिपोर्ट करेंगी। समारोह में देश भर से करीब डेढ़ हजार अतिथियों के भाग लेने की संभावना है। दुल्हा-दुल्हन व उनके परिजनों का उदयपुर पहुंचने का क्रम 28 अगस्त से आरंभ होगा। उन्होंने कहा यह सामूहिक विवाह महज एक सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि उन अनगिनत परिवारों के लिए जीवन का सुनहरा पर्व है, जिनके लिए विवाह जैसे संस्कार का सपना संजोना भी कठिन था। यहाँ हर दुल्हन का लिबास, हर दूल्हे का सेहरा और हर जोड़े की मुस्कान—संस्थान की सेवा भावना और समाज की करुणा का सजीव प्रमाण होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.