स्थापना दिवस मनायेंगे

( 902 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 08:08

 

 

उदयपुर - श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की विशेष बैठक संस्थापक कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सर्वसहमति से आगामी 20 अक्टूम्बर 2025 को संस्थान का 45 पैंतालीस वां स्थापना दिवस समारोह भव्य हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय करते हुए नये सदस्य जोड़ने का अभियान और जन समाज सेवा कार्यों को और अधिक गति देकर विकास विस्तार करने के साथ ''स्मारिका'' प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया ।

पहली बार संस्थान पीड़ित मानव सेवा हित में अंगदान रक्तदान जैसे कल्याणकारी सेवाओं में सहयोग के लिये सरल ब्लड बैंक चेरिटेबल सोसायटी के साथ सेवा सहयोग के लिये आगे आई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.