जयपुर। अपेक्स विश्वविद्यालय के ओरिएंटेशन कार्यक्रम उड़ान- 2025 के तीसरे दिन महिला शक्ति को समर्पित रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत विंग कमांडर वंदना चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम के शीर्षक “उड़ान” की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों की अपने सपनों की ओर उड़ान का प्रतीक है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से कभी न डरें, असफलता केवल सिखाती है और फिर जिताती है। जीवन में रिस्क लेने की हिम्मत दिखानी चाहिए, रिस्क लेने वाले ही विजेता बनते हैं। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक परफेक्ट योजनाबद्ध ऑपरेशन था। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि फेक न्यूज से दूर रहें और सीमा पर डटी अपनी सेना पर पूरा विश्वास रखें। वे अपना जीवन आपकी रक्षा के लिए दांव पर लगाते हैं।
कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की पैनल चर्चा ‘इनोवेशन एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम’ का आयोजन किया गया।
इस पैनल चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में महावीर प्रताप शर्मा, फाउंडिंग चेयर, टाई इंडिया एंजल्स एवं टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युवाओं के पास असीम संभावनाएँ हैं और यदि वे सही दिशा और दृष्टिकोण के साथ प्रयास करें तो वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह नवाचार और दृढ़ संकल्प के बल पर एक विचार को सफल स्टार्टअप में बदला जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं मल्टीटास्कर होती हैं और उन्हें स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। साथ ही, यह धारणा गलत है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी तरह इंसानों की जगह ले सकता है।
पैनल चर्चा के बाद नए विद्यार्थियों के लिए आपसी परिचय और सहजता बढ़ाने का सत्र आयोजित किया गया।
इसके बाद प्रस्तुत किए गए मनोरंजक बैंड प्रदर्शन ने छात्रों का उत्साह और भी बढ़ा दिया। इसने न केवल उन्हें मनोरंजन प्रदान किया बल्कि उनकी रचनात्मक सोच और कल्पनाशक्ति को भी नई दिशा दी।
अपेक्स विश्वविद्यालय के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम इस बार ज्ञान, अनुभव, नवाचार और मनोरंजन का एक अनोखा संगम साबित हुआ, जिसने नए छात्रों के लिए एक सकारात्मक और ऊर्जावान वातावरण तैयार किया।