पुत्रों के सहयोग से संपन्न हुआ नेत्रदान

( 994 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 05:08

पुत्रों के सहयोग से संपन्न हुआ नेत्रदान

कल सुबह विज्ञान नगर निवासी नवीन,शरद और प्रमोद पारीक की माताजी अनसूया पारीक का आकस्मिक निधन हुआ । इस शोक की सूचना संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र डॉ दर्शन गौतम,श्रेयांश जैन,मनीष बंसल, एवं सतीश अग्रवाल के माध्यम से प्राप्त हुई।

डॉ दर्शन गौतम ने बताया कि,तीनों बेटों और बहुओं एकता,वंदना,नेहा ने स्व प्रेरणा से माताजी के नेत्रदान करने का निर्णय लिया, परिवार की ओर से सहमति प्राप्त होने पर अनसूया के नेत्रदान की प्रक्रिया घर पर ही संपन्न हुई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.