उदयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत मानसी वाकल झाड़ोल से विद्युत शट डाउन होने के कारण नगर उपखण्ड सप्तम प्रताप नगर से 21 अगस्त को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि केशव नगर उच्च जलाशय कालिका माता उच्च जलाशय, प्रताप नगर उच्च जलाशय एवं खेमपुरा से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।