विधायक मीणा ने किया 84 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने

( 850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 05:08

विधायक मीणा ने किया 84 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने

उदयपुर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने बुधवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 84 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही ग्रामीणों से रूबरू होते हुए अभाव अभियोग सुने।

विधायक श्री मीणा ने ग्राम तितरड़ी में शिवम् विहार कॉलोनी मेंं 65 लाख रूपये की लागत से सड़क व नाली निर्माण एवं जयश्री कॉलोनी में 19 लाख रूपये की लागत से सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही यहां पर विभिन्न समस्याओं को लेकर मौके पर अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। विधायक श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव-कस्बे सहित पूरे प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से जागरूक रहते हुए सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.