उदयपुर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रिया डाबी के सानिध्य में जिला स्तरीय कृषि समिति (डीएलएसी),आत्मा, उद्यान विभाग एवं अन्य कृषि योजनाओं की विभिन्न समितियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में अब तक हुई वर्षा, बुवाई की प्रगति तथा विभिन्न कृषि योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) सुधीर कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 433.88 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। निर्धारित लक्ष्य 1.75 लाख हेक्टेयर के विरुद्ध किसानों द्वारा 1.77 लाख हेक्टेयर में बुवाई की जा चुकी है। बैठक में डीबीटी योजनाओं जैसे तारबंदी, फार्म पोंड, कृषि यंत्रीकरण, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना एवं सिंचाई पाइपलाइन की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिले को मिले 40 कस्टम हायरिंग सेंटरों में से 11 एफपीओ के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन्हें आयुक्तालय को अग्रेषित किया जाएगा।
छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन
बैठक में बताया गया कि कृषि विषय में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसमें 11वीं व 12वीं की छात्राओं को 15 हजार, बीएससी/एमएससी की छात्राओं को 25 हजार तथा पीएचडी हेतु 40 हजार की राशि देय होगी। आवेदन राज किसान पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे हैं।
तिलहन मिशन के तहत बीज वितरण
खरीफ 2025 में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन योजना के तहत बडगांव व गिर्वा क्षेत्र में किसानों को 797.10 क्विंटल सोयाबीन का प्रमाणित बीज निःशुल्क वितरित किया गया। वितरण का कार्य कृषि मेपर ऐप के जरिए किसानों के पंजीकरण के बाद किया गया। साथ ही तेल निष्कर्षण इकाई के चार प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग अंतर्गत जिले में 50 क्लस्टरों का चयन किया गया है, जिससे 6 हजार 250 किसान लाभान्वित होंगे। योजना के तहत 5 बायो रिसोर्स इनपुट सेंटर तथा 100 कृषि सखियों को भी प्रशिक्षण व तकनीकी जानकारी देने का दायित्व सौंपा गया है।
फसल बीमा योजना की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में कुल 96 हजार 509 किसान क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें से अब तक 24 हजार 96 किसानों (37.18ः) का बीमा हुआ है, जबकि राज्य का औसत 50 प्रतिशत से अधिक है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि अगले दो दिन में शेष किसानों का बीमा कार्य पूरा किया जाए