कुछ अहम फैसले लिए गए

( 993 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 04:08

ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर अंजुमन की पहली जनरल हाउस मीटिंग में सर्वसम्मति से कुछ अहम फैसले लिए गए थे

आज अंजुमन में आयोजित बैठक की सदारत सदर जनाब मुख़्तार कुरैशी साहब और सेकेट्री जनाब मुस्तफ़ा शेख साहब ने की, जिसमें सभी मोहल्लों के सदर और सेकेट्री मौजूद रहे। इस बैठक में पहले लिए गए फैसलों पर तमाम मोहल्लों के जिम्मेदारों ने भी अपनी पूरी सहमति जताई

फैसले इस प्रकार हैं:

1 जुलूस में आतिशबाज़ी पूरी तरह बंद रहेगी
2 हर मोहल्ले को सिर्फ़ एक साउंड गाड़ी और एक बग्गी की इजाज़त होगी
3  औरतें जुलूस के साथ शामिल नहीं होंगी, वे सिर्फ़ साइड से जुलूस देख सकेंगी
4 ड्रेस कोड अनिवार्य – सभी मर्द, औरतें और बच्चे सफ़ेद लिबास में आएँ
5 जुलूस के अंदर किसी अन्य वाहन का प्रवेश सख़्त मना होगा।

यह फैसले अमन-ओ-राहत और बेहतर इंतज़ामात को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं। अंजुमन की दरख़्वास्त है कि शहरवासी और तमाम जिम्मेदार इन फैसलों का पूरा पालन करें ताकि ईद मिलादुन्नबी ﷺ का जश्न पुरअमन और अनुशासित तरीक़े से मनाया जा सक


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.