कोटा,अगस्त। कोटा के सुल्तानपुर ब्लॉक,मुख्य चिकित्सा कार्यालय में टीबी विजेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सामर ने बताया कि पिरामल स्वास्थ्य संस्था व( एनटीईपी) के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल फंड द्वारा पोषित एवं KHPT के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज सुल्तानपुर ब्लॉक के टीबी यूनिट सुल्तानपुर जिला कोटा में आज एक दिवसीय टीबी विजेता प्रशिक्षण का सफल कार्यक्रम रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी (क्षय रोग) के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना और इलाज के लिए प्रेरणा देना रहा।
प्रशिक्षण में टीबी से ठीक हो चुके व्यक्तियों, जिन्हें "टीबी विजेता" कहा जाता है, आज इन्होने ही भाग लिया था। अब ये विजेता स्वयं परिवर्तन के वाहक के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में इन्हें प्रशिक्षित किया गया कि किस प्रकार वे समाज में टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर सकते हैं, और अन्य मरीजों को समय पर जांच और पूर्ण इलाज के लिए प्रेरित कर सकते हैं। डॉक्टर राजेश सामर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में टीबी की रोकथाम, लक्षणों की पहचान, उपचार प्रक्रिया और मानसिक संबल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया किटीबी विजेताओं को कम्युनिटी लीडर के रूप में तैयार किया गया, ताकि वे घर-घर जाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने में हरसंभव योगदान देंगे।