शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट

( 963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 02:08

मेवाड़ के महाराणाओं और शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरुओं के ऐतिहासिक संबंधों पर सारगर्भित चर्चा

शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट

उदयपुर। शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन बुधवार को सिटी पैलेस पहुंचे। उनके स्वागत में मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पारंपरिक गरिमा और गर्मजोशी के साथ अगवानी की। आगमन पर सैयदना साहब को सिटी पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

दरबार हॉल, फतह प्रकाश में दोनों महानुभावों के बीच लगभग आधे घंटे तक शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सैयदना साहब को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर आधारित पुस्तकें भेंट कीं और उन्हें प्राचीन रिकॉर्ड, फोटो व बहियों से अवगत कराया।

दोनों के बीच मेवाड़ के महाराणाओं और शिया दाऊदी बोहरा धर्मगुरुओं के बीच चले आ रहे ऐतिहासिक व आध्यात्मिक संबंधों पर सारगर्भित चर्चा हुई।

यह आगमन सैयदना साहब के मेवाड़ राजपरिवार के प्रति गहरे लगाव का प्रतीक माना गया। उल्लेखनीय है कि सैयदना साहब से पहले भी समुदाय के धर्मगुरु सिटी पैलेस का दौरा कर चुके हैं।

वर्ष 1866 में 47वें धर्मगुरु अब्दुल कादिर नजमुद्दीन बिन सैयदना तैय्यब ज़ैनुद्दीन ने महाराणा शम्भू सिंह से भेंट की थी।

वर्ष 1954 में 51वें धर्मगुरु सैयदना ताहिर सैफुद्दीन ने महाराणा भूपाल सिंह से मुलाकात की थी।

परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने वर्ष 2015 से 2022 के बीच तीन बार सैयदना साहब से मुलाकात की थी।

इस प्रकार, यह शिष्टाचार भेंट मेवाड़ और बोहरा समुदाय के बीच ऐतिहासिक संबंधों की एक और कड़ी साबित हुई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.