सिल्क मेले में देसी जड़ी-बूटियां एवं वनौषधियों के प्रति भी लोगों का खास आकर्षण

( 1083 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 25 02:08

नगर निगम प्रांगण में चल रहे सिल्क मेले में देसी जड़ी-बूटियां एवं वनौषधियों के प्रति भी लोगों का खास आकर्षण, खूब हो रही है बिक्री


उदयपुर। स्थानीय नगर निगम के प्रांगण में चल रहे सिल्क इंडिया मेले में इस बार यूं तो हर वस्तु ग्राहकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है, लेकिन खास बात यह है कि जो भी लोग सिल्क मेले में खरीददारी के लिए आ रहे हैं वह अपने स्वास्थ्य  को लेकर भी जागरूक दिखाई दे रहे हैं वो भी देसी जड़ी-बूटियों और वनौषधियों पर विश्वास करके।
सिल्क मेले में बड़ौदा (गुजरात) के ग्रामीण क्षेत्र से आये आदिवासी समुदाय के मणिलाल ने ऐसी ही देसी जड़ी-बूटियों एवं वनौषधियों की आशीर्वाद जड़ी-बूटी उपचार के नाम स्टॉल लगा रखी है। खास बात यह है कि जो भी लोग खरीददारी करने सिल्क मेले में आ रहे हैं वह एक बार जरूर आशीर्वाद जड़ी-बूटी उपचार नामक स्टॉल पर जाते हैं एवं वहां रखी सैंकड़ों जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी लेते हैं। मणिलाल ने बताया कि उनके पास जो जड़ी-बूटियां है उनसे गम्भीर से गम्भा बीमारियां ठीक होती है एवं हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार सात पीढिय़ों से यही व्यवसाय करता आया है। अगर इन जड़ी-बूटियों से बीमारियां ठीक नहीं होती तो हमारी सात पीढिय़ां लगातार यह व्यवसाय कैसे करती आती।
मणिलाल ने दावा किया कि वह व्यक्ति की नाड़ी देख कर भी उसके रोग का पता लगा सकते हैं और उस बीमारी को इनके पास मौजूद जड़ी-बूटियों से ही उन्हें ठीक कर देते हैं। उनके उपचार की प्रामाणिकता सिद्ध करने के लिए उन्होंने कई लोगों के पत्र दिखाये जो ठीक होने के बाद धन्यवाद के तौर पर पीड़ितों ने उन्हें लिखे थे। मणिलाल की स्टॉल पर बातचीत के दौरान उदयपुर निवासी लीला देवी नाम की एक महिला आई। उसने बताया कि पिछली बार जब सिल्क मेला लगा था तब मैं इनके पास से बाल झडऩा बन्द होने की जड़ी-बूटी लेकर गई थी, वह भी मात्र दौ सौ रूपए में। गखौपरे के तेल में मिलाकर वह जड़ी-बूटी मैंने मेरे सिर के बालों में लगाई आश्चर्यजनक तरीके से बाल झडऩा बिल्कुल बन्द हो गये। उन्होंने दुबारा सिल्क मेले के बारे में सुना तो वह फिर से वही जड़ी बूटी लेने आई है, लेकिन इस बार स्वयं के लिए नहीं उनकी बेटी के लिए।
मणिलाल ने कुछ जड़ी-बूटियों के नाम और और उनके फायदे गिनाते हुए दावा किया  कि अमर फल बुट्टी जो कि गैस, कब्ज, एसीडीटी, वायु पित्त, पाचन में काम आती है। जीवन कदं बुट्टी यह डायाबीटीस और शारीरिक कमजोरी ठीक करती है। अंबर ब्राश बुट्टीं यह शरीर की चरबी, मोटापा, बीपी, कोलेस्ट्रोल कम करती है। कामराज बुट्टी  यह जोड़ो का दर्द, कमर का दद ठीक कराने के साथ ही हड्डियों को मजबूत करने का काम करती है। स्वास बुट्टी जो है यह सरदी, कफ, दम, श्वास, खासा एलर्जी ठीक करती है। जडमारी बुट्टी जो है यह मगज की गरमी और  बालो का जडऩा जत्म कर देती है। पहाडी सालम बुट्टी से मुंह की कीलेंल, फन्सियां, काला दाग और सफेद को खत्म करने का काम करती है। मदन मस्त स्पेश्यल बुट्टी से व्यक्ति ईन्द्रीय बलवान होता है। पंचरतन स्पेश्यल बुट्टी लगभग सभी प्रकार के रोगों में काम बाती है। इसमें नशे की लत छुड़ाने की भी क्षमता होती है। सुंदर काया स्पेश्यल बुट्टी  से व्यक्ति की चरबी, वजन, थाईरोईड, कोलेस्ट्रोल आदि कम किये जा सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.