दो दिवसीय विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार 2025 का आगाज़ 22 अगस्त से

( 685 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 25 15:08

कक्षा के भीतर और बाहर सीखने को बदलने के नए तरीकों की होगी खोज

 

उदयपुर। शिक्षा जगत में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार 2025 का आयोजन उदयपुर के द अननात रिसोर्ट में 22 व 23 अगस्त को होने जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन न केवल शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि शिक्षा के पारंपरिक और आधुनिक स्वरूपों के बीच सेतु का कार्य भी करेगा।

इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

समाधान-संचालित मिशन पर केंद्रित सम्मेलन

कार्यक्रम संयोजक शौर्य आर्य ने बताया कि यह सम्मेलन पारंपरिक सम्मेलनों से अलग होगा। प्रत्येक सत्र का उद्देश्य केवल संवाद तक सीमित न रहकर, निष्कर्षों और ठोस कार्यबिंदुओं तक पहुँचना है। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि विद्यालयों और संस्थानों में वास्तविक और स्थायी बदलाव लाए जा सकें।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी

इस शैक्षिक सम्मेलन में देश के 20 राज्यों और चार देशों से अग्रणी शिक्षक, शिक्षा-विशेषज्ञ और विचारक भाग लेंगे। दो दिनों तक चलने वाली यह श्रृंखला वैश्विक स्तर की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और कक्षा के भीतर तथा बाहर सीखने को नए दृष्टिकोण से परिभाषित करने का एक सशक्त मंच सिद्ध होगी।

अध्यक्षता और दृष्टिकोण

इस समारोह की अध्यक्षता श्रुतिधर आर्य, शिक्षा उद्यमी एवं अग्रणी संस्थाओं के संस्थापक, करेंगे। विद्या वैभव शैक्षिक सम्मेलन और पुरस्कार समारोह श्रुतिधर आर्य की परिकल्पना है, जो शिक्षा की हमारी गौरवशाली प्राचीन परंपरा को आधुनिक वैश्विक विकास के साथ जोड़ने का अद्भुत प्रयास है।

सलाहकार बोर्ड और विज़न दस्तावेज़

सम्मेलन का संचालन एक सक्रिय सलाहकार बोर्ड, कार्यकारी निदेशकों तथा राज्य संयोजकों के नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है। उनके अनुभव और दृष्टिकोण ने इस आयोजन की दिशा तय की है। सम्मेलन के दौरान विज़न दस्तावेज़ का प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा के उभरते रुझानों और समाधान-केंद्रित दृष्टिकोण को विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा।

विशेष आकर्षण

इस भव्य आयोजन में इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ, प्रदर्शनियाँ, उत्कृष्ट शिक्षकों व संस्थानों का सम्मान तथा पुरस्कार समारोह शामिल होंगे। इन पुरस्कारों में उन स्कूलों, शिक्षकों और नेताओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता, नवाचार और नेतृत्व क्षमता से शिक्षा के स्वरूप को नई दिशा दी है।

मेजबान और संयोजन

इस सम्मेलन का मेजबान विद्यालय सीडलिंग ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स, उदयपुर है। वहीं, सम्मेलन के लॉजिस्टिक्स और जनसंपर्क का दायित्व उदयपुर की गतिशील जोड़ी नेहा और सौरभ पालीवाल संभाल रहे हैं।

यह आयोजन शिक्षा जगत के लिए एक ऐसा उत्सव होगा, जो आने वाले वर्षों तक शिक्षा की गुणवत्ता, पद्धति और दृष्टिकोण को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.