उदयपुर। किशनपोल नवयुवक मंडल, उदयपुर द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 36 वाँ श्री गणपति महोत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 27 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगा। अध्यक्ष, सालवी ने बताया कि किशनपोल सालवी कॉलोनी, खांजीपीर में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर प्रांगण में 54 फीट ऊंचे पंडाल का कार्य आज से आरम्भ हो गया है। सुबह 9.15 बजे श्री गणपति जी ओर राड़ाजी बावजी की सेवा पूजा कर कार्य का शुभारंभ सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। 27 अगस्त को भव्य पंडाल में सवा सात फीट की इको फ्रेंडली फाइबर से बनी भव्य गणपति प्रतिमा की स्थापना पूर्ण विधि विधान से की जाएगी। जिसकी भव्य शोभायात्रा 10 दिन बाद अनंत चतुर्दर्शी के दिन निकाली जाएगी। इस मूर्ति का विर्सजन पानी में नहीं किया जाएगा। गणपति प्रतिमा को नहला धुलाकर पुनः मंदिर में स्थापित की जाएगी। यह उदयपुर में एक अच्छा संदेश है। प्रतीकात्मक रूप में डेढ़ फीट की मिट्टी की प्रतिमा भी उसके साथ पूजा में रखेंगे जिसका विर्सजन किया जाएगा वो पूरी मिट्टी की बनी होगी जिससे कि झीलों की शुद्धता बनी रहे। 28 अगस्त से रोज 10 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। जिसमें भजन संध्या, सुंदर कांड पाठ , गरबा रास, महिलाओं ओर बच्चों की डांस प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान, लोक नृत्य गवरी का मंचन आदि अन्य प्रतियोगिता ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।