श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत राजकीय विद्यालय (मल्टीपर्पज़) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को ‘मुझे गर्व है, मैं नशा मुक्त हूँ‘ सुरक्षा कवच पॉकेट बैज वितरित किए गए।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि यह बैज केवल एक धातु का टुकड़ा नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ एक अदृश्य ढाल है। इसे पहनकर विद्यार्थी हर दिन अपने संकल्प को दोहराएँगे कि वे स्वयं नशा मुक्त रहेंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी बच्चों के लिए संदेश है कि नशा मुक्त होना शर्म का विषय नहीं, बल्कि गर्व और आत्मसम्मान की सबसे बड़ी पहचान है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें समाज का ब्रांड एम्बेसडर बनाना है। कार्यक्रम में छात्रों ने हाथ उठाकर सामूहिक नशा मुक्ति की शपथ ली।