नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली/जोधपुर: राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर राजस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद राजेन्द्र गहलोत ने बताया कि राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्य की आंतरिक सुरक्षा एवं सीमाओं पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था से अपराधों की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों से अपराधों एवं तस्करी पर काफी अंकुश लगा है फिर भी इसे और अधिक मजबूत करने के लिए देश की संवेदनशील पश्चिम सीमा पर विशेष निगरानी एवं उन्नत संसाधनों की तैनाती करवाई जाए । केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार काफी सर्तक है।
सांसद गहलोत ने अमित शाह के साथ सहकारिता क्षेत्र की नीतियों पर भी विस्तृत चर्चा की । गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सहकारिता आंदोलन किसानों, युवाओं और ग्रामीण विकास के लिए नई ऊर्जा और अवसर लेकर आया है। मोदी सरकार समृद्ध सहकार से समृद्ध भारत निर्माण की ओर अग्रसर है। राजस्थान को भी इस अभियान से जोड़कर आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
चर्चा के दौरान शाह ने आमजन को सस्ता एवं सुलभ यातायात उपलब्ध कराने के लिए सहकारी टेक्सी प्रारम्भ करने और युवाओं के लिए सहकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नवाचार किये जाने के लिए शीघ्र ही एक कार्ययोजना और नीति लागू किए जाने का भरोसा दिलाया।