पीपलवास में विशेष जागरूकता कार्यक्रम

( 2502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 25 05:08

पीपलवास में विशेष जागरूकता कार्यक्रम

उदयपुर। महिला अधिकारिता विभाग के अंतर्गत विकल्प संस्थान द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पुलिस थाना नाई की विधिक परामर्शदाता ममता गोस्वामी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलवास में घरेलु हिंसा, शोषण एवं यौन उत्पीड़न को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समाज में बढ़ते यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं से बचने के लिए स्वयं को मजबूत बनने तथा ऐसी किसी समस्या की संभावना होने पर तुरंत अपने अध्यापक व अभिभावक को बताने की सलाह दी। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, 102 , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व महिला हेल्पलाइन  नंबर 181  ओर गुड -टच, बेड- टच व सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.