भवन निर्माण होने तक उदयपुर में चलेगा वल्लभनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज

( 2438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 25 05:08

प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त

भवन निर्माण होने तक उदयपुर में चलेगा वल्लभनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज

उदयपुर। वल्लभनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक है। कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व रिन्यूएबल एनर्जी शाखाओं में 30-30 सीटें उपलब्ध हैं।
प्रधानाचार्य सी एस टाक ने बताया कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप वल्लभनगर में नये पॉलिटेक्निक कॉलेज को एआईसीटीई नई दिल्ली, तकनीकी शिक्षा निदेशालय और प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर से मंजूरी मिल गई है। कॉेलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार ब्रांचेज में 120 सीटों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वल्लभनगर कॉलेज का भवन निर्माण होने तक यह महाविद्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उदयपुर में संचालित होगा। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद आवेदन का  प्रिंट, दस्तावेजों की प्रतिलिपि एवं निर्धारित शुल्क 21 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज उदयपुर में जमा करवा सकते हैं।  21 अगस्त को ही मेरिट जारी कर सीट आवंटन किया जायेगा। सीट आवंटन के समय मूल दस्तावेज लिए जाएंगे। प्रवेश शुल्क, पात्रता और अन्य विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्रधानाचार्य श्री टाक ने कहा कि तकनीकी शिक्षा ही भविश्य का आधार है । नवीन महाविद्यालय के माध्यम से विधार्थियों को उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमां का लाभ मिलेगा, जिससे रोजगार की संभावनाएं बढेंगी। ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के विधार्थियों को अपने ही जिले में गुणवतापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.