के डी अब्बासी
कोटा,अगस्त। राजस्थान के गंगानगर में राज्यस्तरीय
राजस्थान सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सोफिया स्कूल जंक्शन की टीम दूसरे स्थान पर विजय रही। इन टूर्नामेंट में राजस्थान के कई टीमों ने भाग लिया। प्राप्त समाचारों के अनुसार राज्य के श्री गंगानगर में राजस्थान सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जिसमें राजस्थान के अलग-अलग जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें कोटा की सोफिया स्कूल जंक्शन और वल्लभनगर सोफिया स्कूल की तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें अंडर 17 वल्लभ नगर प्रथम रही अंडर 14 वल्लभनगर सोफिया सेकंड रही और अंदर-19 में सोफिया स्कूल कोटा जंक्शन की टीम सेकंड रही।सोफिया स्कूल कोटा जंक्शन टीम में कप्तान निष्ठा, मान्यता, नंदिनी, इकरा , रवक्ता ,यशस्वी राठौड़, प्रियांशी राठौड़, रूद्र प्रिया, भूमिका, हिरण्या, प्रियशी, दीप्ति ,
कोच वैभव सेन ,ममता शर्मा थी।