पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों   के संगीन पहरे के बाद  भी भदाना हाउसिंग सोसायटी  में बाइक चोर गैंग का तांडव, आधा दर्जन चोरों ने बोला धावा, सोसायटी एक नागरिक  की सतर्कता से बचीं चार मोटरसाइकिलें

( 33276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 25 05:08

पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों   के संगीन पहरे के बाद  भी भदाना हाउसिंग सोसायटी  में बाइक चोर गैंग का तांडव, आधा दर्जन चोरों ने बोला धावा, सोसायटी एक नागरिक  की सतर्कता से बचीं चार मोटरसाइकिलें

के डी अब्बासी 

कोटा। कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के प्रताप कॉलोनी के नजदीक बनी नगर विकास न्यास की भदाना हाउसिंग में  सोसाइटी  में देर रात बाइक चोर गैंग ने आतंक मचाया। गैंग के बदमाशों ने एक के बाद एक चार मोटरसाइकिलें चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय निवासी कपिल की सूझबूझ और शोर मचाने से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। हड़बड़ाहट में चोरी की मोटरसाइकिलें वहीं छोड़कर आरोपी भाग निकले। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस कॉलोनी में पिछले।दिनों  नगरविकास न्यास की भूमी पर मूर्ति रख कर मंदिर बनाने का प्रयास किया था तब से सिटी एसपी ने एक अस्थाई पुलिस चौकी मुख्य गेट के पास खोल रखी है।इसके साथ सोसाइटी के निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहते हैं और रात को सोसाइटी का मुख्य द्वार बंद हो जाता है उसके बाद भी आधा दर्जन चोर सोसाइटी में घुस जाते है और उसके बाद वहां से फरार हो जाते है। सवाल यह है कि जब शोर शराबा हुआ उस समय सोसाइटी के निजी सुरक्षा गार्ड और अस्थाई पुलिस चौकी के पुलिस के जवान कहां थे। पुलिस जवानों और निजी सुरक्षा गार्ड ने चोरों को पकड़ने का प्रयास क्यों नहीं किया।

सूत्रों के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सोसाइटी के ब्लॉक-बी के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसपैठ की। इसके बाद एक मोटरसाइकिल को बाहर निकाल लिया और अन्य गाड़ियों के ताले तोड़ने लगे। तभी कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन कर लौट रहे सोसाइटी निवासी कपिल ने इन्हें देख लिया। कपिल के शोर मचाने पर चोर भागने लगे।

भागते वक्त चोरों ने एक व्यक्ति पर हमला करने का भी प्रयास किया और उसके सिर पर वार करने की कोशिश की। घटना के दौरान की लाइव तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें चोरों को ताले तोड़ते और भागते हुए साफ देखा जा सकता है।सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर गैंग की पहचान में जुटी हुई है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.