श्री बिलोचिस्तान पंचायत का स्नेह मिलन कार्यक्रम

( 2106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Aug, 25 01:08

उदयपुर। पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत के तत्वाधान में उदयपुर के बडी स्थित गंगा फार्म में स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। 

श्री बिलोचिस्तान पंचायत का स्नेह मिलन कार्यक्रम

उदयपुर। पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत के तत्वाधान में उदयपुर के बडी स्थित गंगा फार्म में स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। 

           पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि  सदस्यों की मांग पर  स्नेह मिलन का आयोजन हुआ, जिसमें आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई है ,साथ ही सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी हुआ, इस कार्यक्रम में पंचायत द्वारा उदयपुर शहर के शक्तिनगर व हिरणमगरी से गाड़ी की व्यवस्था सदस्यों रखी गयी,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के सदस्य सेवाएं दी । 

            पंचायत के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि कार्यक्रम सवेरे 11 बजे अल्पाहार से प्रारंभ हुआ उसके बाद दोपहर 12 बजे से सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सदस्यों ने खुश आनन्द लिया एव सिन्धी गानों पर सदस्य नाचकर झुम उठे व सिन्धी स्नेक्स, व्यंजन, शाकाहारी खाना और गेम का लुप्त लिया, सबसे सुंदर गेम बुजुर्गों के लिए डांस करते हुए चेयर रेस  गेम हुआ जिसके निर्णायक समाज के गुरु शैलेश संत कुमार ब्रिजवानी थे।

     पंचायती गुरमुख कस्तूरी ने बताया कि करीब 40 बुजुर्गों का वहां सम्मान भी किया गया साथ ही युवा पीढ़ी भी पीछे नहीं रही गेम खेलने से स्विमिंग पूल के अंदर जलेबी रेस व चेयर रेस का कार्यक्रम हुआ। सभी प्रतियोगी विजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें रसोई समिति के धीरज तुलसीजा व मुकेश गखरेजा का विशेष रूप से व्यवस्था संभालने लेने के लिए सम्मान किया गया।

         कार्यक्रम मे सभी आये पंचायत अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कटारिया व हेमन्त  गखरेजा ने किया। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.