पीएमसीएच के इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ.अतुल लुहाड़िया को मिला पी.ए.सी.एस. कैटेलिस्ट एप्रिसिएशन अवॉर्ड

( 929 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 25 16:08

पीएमसीएच के इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ.अतुल लुहाड़िया को मिला पी.ए.सी.एस. कैटेलिस्ट एप्रिसिएशन अवॉर्ड

उदयपुर,पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल,उदयपुर के टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ तथा इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ.अतुल लुहाड़िया को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चेस्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें ’’पी.ए.सी.एस. कैटेलिस्ट एप्रिसिएशन अवॉर्ड’’ से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड उन चुनिंदा चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रदान किया गया,जिन्होंने वर्ष 2016 से अब तक ’’पी.ए.सी.एस. फाउंडेशन (फाउंडेशन फॉर पल्मोनरी,एलर्जी,क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन) की प्रगति,सफलता और विस्तार में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस सम्मान का उद्देश्य ऐसे चिकित्सको का सम्मान करना है जिनकी सक्रिय भागीदारी और कार्यशैली ने फाउंडेशन की यात्रा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
देशभर से विभिन्न राज्यों के केवल 20 चिकित्सको का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया, जिनमें राजस्थान से डॉ.अतुल लुहाड़िया एकमात्र चिकित्सक है जिन्हे इस सम्मान के लिए चुना गया। यह पुरस्कार मेट्रो सेंटर फॉर रेस्पिरेटरी डिजीज, नोएडा के निदेशक एवं सम्मेलन के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ.दीपक तलवार द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मेलन के दौरान डॉ.लुहाड़िया ने न केवल सम्मान प्राप्त किया बल्कि अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन और ब्रॉन्किइक्टेसिस विषयों पर पैनल डिस्कशन में भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस उपलब्धि पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी  विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम. मंगल ने डॉ. लुहाड़िया को बधाई दी और इसे उदयपुर एवं राजस्थान के लिए गौरव की बात बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.