अपेक्स यूनिवर्सिटी, अचरोल में 21 अगस्त को नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम

( 3616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 25 14:08

अपेक्स यूनिवर्सिटी, अचरोल में 21 अगस्त को नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम

 

जयपुर, अचरोल — अपेक्स यूनिवर्सिटी, अचरोल में आगामी 21 अगस्त 2025 को नए विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, संसाधनों और भावी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं बारी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार बारी उपस्थित रहेंगे। वे एकल विद्यालय के अध्यक्ष भी हैं और उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। अपने प्रेरणादायी संबोधन में वे विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा जीवन की चुनौतियों का आत्मविश्वासपूर्वक सामना करने के लिए मार्गदर्शन देंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्तर की समाजसेवी श्रीमती राजश्री गांधी (उदयपुर) शामिल होंगी। वे   कंज्यूमर प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन

की अध्यक्ष हैं तथा महिला सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरूकता और मॉनिटरिंग के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।

 

कार्यक्रम में लोकगायिका डॉ. पूजा राठौर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम में मधुर रंग भरेंगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अपेक्स यूनिवर्सिटी के निदेशक श्री वेदांशु जूनीवाल करेंगे। साथ ही, प्रो. सोमदेव साथांशु और कुल सचिव श्री पंकज शर्मा भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री रवि जूनीवाल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देंगे, जबकि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अमेरिका सिंह होंगे, जो विद्यार्थियों को शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराएँगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस कार्यक्रम की विशेषता यह होगी कि इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और शिक्षण वातावरण को नजदीक से समझ सकें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.