सामुदायिक विकास के प्रति हिन्दुस्तान जिं़क की प्रतिबद्धता देखकर बहुत खुशी होती है। कल्याणपुरा में कंपनी द्वारा निर्मित नई स्कूल सुविधाओं और सड़क से लोगों, विशेषकर बच्चों और परिवारों को शिक्षा और कनेक्टिविटी में सुधार के माध्यम से सीधा लाभ होगा। यह बात शाहपुरा विधायक डाॅ लालाराम बैरवा ने कल्याणपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास इस बात का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं कि किस प्रकार उद्योग और समुदाय एक साथ आगे बढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत् कल्यापुरा में 650 मीटर सीसी रोड़ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना शेड का उद्घाटन किया गया। कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम समाधान एवं अन्य सामाजिक विकास योजनाओं के तहत शुरू की गई इन पहलों का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
उद्घाटन समारोह में शाहपुरा विधायक डाॅ लालाराम बैरवा, रामपुरा आगुचा माइन क्लस्टर आईबीयू सीईओ राम मुरारी, महासचिव रामपुरा आगुचा माइंस मजदूर संघ महेंद्र सिंह चैहान, अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण कुमावत, सरपंच श्रीमती शिमला गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल गुर्जर, डिप्टी हेड सीएसआर अभय गौतम, हेड एडमिन एवं एक्सटर्नल रिलेशंस अभिमन्यु राणावत, सिक्योरिटी हेड अजय शर्मा, अल्ताफ मंसूरी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर राम मुरारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हिन्दुस्तान जिंक सतत विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और ये नव-उद्घाटित परियोजनाएँ उस प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।
इन 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के उद्घाटन से पूर्व इसी सप्ताह में आगुचा क्षेत्र के आस पास 7 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला द्वारा किया गया। उद्घाटन की गई परियोजनाओं में भेरूखेड़ा-1 स्कूल में दो कक्षा-कक्ष, एक बालक शौचालय, एक बालिका शौचालय और एक प्रार्थना शेड बनाया गया है। इसके अलावा, देवपुरा गाँव में 630 मीटर लंबी सीसी सड़क और उसके प्राथमिक विद्यालय में एक नया कक्षा-कक्ष और कोटडी गाँव में 2.5 किलोमीटर सीसी सड़क एवं कोटडी पुलिया का निर्माण किया गया है। रामपुरा आगुचा में कम्यूनिटी हाॅल, नवनिर्मित सीएसआर बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों के तहत विकसित आगुचा चैराहा जिसमें बस स्टैंड सीसी रोड, आगुचा बालिका विद्यालय में तीन नए कक्षा-कक्षों का निर्माण शामिल हैं।
प्रत्येक पहल के साथ, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे, आजीविका और पर्यावरणीय आवश्यकताओं को एकीकृत तरीके से संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिं़क समग्र सामुदायिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंपनी का दीर्घकालिक दृष्टिकोण आत्मनिर्भर समुदाय का निर्माण करना है जो इसके व्यवसाय के साथ-साथ विकसित हों, तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए समावेशी और सस्टेनेबल प्रगति सुनिश्चित करें।