गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) में प्रमुख एम.एन.सी. आई टी कम्पनी इन टाइम टेक के पूल ड्राइव कैम्पस ड्राइव में 19 विद्यार्थियों का का जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ। इस पूल कैंपस ड्राइव में उदयपुर संभाग के नामचिन महाविद्यालयों ने भाग लिया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्ना कुमार ने बताया कि इन टाइम टेक 2009 से वेब डेवलपमेंट, मोबाइल डेवलपमेंट, क्लाउड कम्प्यूटिंग एम्बेडेड डेवलपमेंट, आटोमेटेड टेस्टिंग आदि के क्षेत्र में यू.एस., इण्डिया, नीदरलैंड सहित विश्व के प्रमुख शहरों में ए.आई., एम.एल. साइबर सिक्योरिटी और मोबाइल कम्प्यूटर एप्लीकेशन पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। गिट्स में आगामी सत्र 2026 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्लेसमेंट अभी से शुरू हो गया हैं। यह पूल कैंपस ड्राइव में गिट्स के साथ-साथ सी.टी.ए.ई उदयपुर, एवं टेक्नो उदयपुर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड डॉ. अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि इस पूल कैंपस ड्राइव में उदयपुर संभाग के प्रमुख महाविद्यालयाने से 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। 02 दिन तक चलने वाले इस कैंपस ड्राइव में इन टाइम टेक से आये कंपनी ऑफिसियल्स इन्जिनियरिंग डायरेक्टर श्री कपिल पालीवाल एवं एच. आर. संस्कृति बैरागी व उनकी टीम ने रीजनिंग एप्टीट्यूड परीक्षा, टेक्निकल इंटरव्यू एवं एच. आर. के माध्यम से गिट्स, तथा सी.टी.ए.ई उदयपुर व टेक्नो इण्डिया के कम्प्यूटर साईंस इन्जिनियरिंग विभाग के 19 विद्यार्थी अक्षित नलवाया, लक्षित पालीवाल, गुंजन शेखावत, निशांत मेनारिया, साक्षी सोनी, आकाश सोनी, हेमन्त बगारिया, जितेन्द्र तेली, पार्थ शर्मा, चार्वी बापना, शिवम प्रताप, स्निग्धा गुप्ता, हर्षित बोराना, दिव्यांशी श्रीमाली, फातिमा बोहरा, मुग्ध माथुर, हर्षवर्धन सोनी, विशाल मेनारिया एवं शिवम मिश्रा का चयन जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर किया। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थियांे के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।