भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा शिविर आयोजित होंगे

( 314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 25 11:08

19 एवं 20 अगस्त को गांवों में आयोजित होंगे शिविर

श्रीगंगानगर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिले की कुल 342 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। 19 एवं 20 अगस्त को विभिन्न बैंकों द्वारा 18 गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार जांगडा ने बताया कि 19 अगस्त को आरजीबी द्वारा दौलतपुरा, जानकीदासवाला में, पीएनबी द्वारा 8 वी, कंवरपुरा, 8 एसटीबी, नारायणगढ, आईसीआईसीआई द्वारा घमूडवाली में, एसबीआई द्वारा 72 जीबी, 5 एमएलडी में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 20 अगस्त को आरजीबी द्वारा दुलापुर कैरी, एसबीआई द्वारा जलोकी, 74 जीबी, करडवाली, पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा 9 एफ ए में, आईसीआईसीआई द्वारा करडू, पीएनबी द्वारा 5 पीएसडी, बिलोचिया में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नये खाते खोले जाएंगे तथा निष्क्रिय खातों के लिए री-केवाईसी की जाएगी। आयोजित शिविर स्थल पर आस-पास के नागरिक पहुंचकर लाभ ले सकेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.