पंचायती राज उपचुनाव मतदान केन्द्रों का अधिग्रहण

( 265 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 25 11:08

श्रीगंगानगर। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव सम्पन्न करवाने के लिये मतदान केन्द्रों का अधिग्रहण किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. मंजू ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सादुलशहर तथा श्रीगंगानगर से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 में सदस्य पद के लिये 21 अगस्त को होने वाले निर्वाचन कार्य को लेकर मतदान केन्द्रों के भवन परिसर का अधिग्रहण किया गया है। संबंधित संस्था प्रधान को निर्देशित किया गया है कि अधिग्रहित मतदान केन्द्र परिसर को मतदान के लिये संबंधित मतदान दल को सुपुर्द कर पालना सुनिश्चित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.