उदयपुर। नवसृजित सलूंबर जिले में पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस संबंध में सांसद डॉ मन्नालाल रावत की दिल्ली में मुलाकात के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राजस्थान सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
डॉ रावत ने केंद्रीय मंत्री से विशेष मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में उदयपुर जिले से अलग होकर सलूम्बर नया जिला बना है। यह जिला पूर्णतया जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है एवं इस क्षेत्र में गरीब एवं अल्पआय वर्ग के छात्रों का रूझान शिक्षा के प्रति है, परन्तु बेहतर शिक्षा सुविधा के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते है। सरकार की नीति अनुरूप देश के प्रत्यके जिले में एक नवोदय विद्यालय स्थापित किया जाना है, परन्तु वर्तमान में सलूम्बर जिले में एक भी नवोदय विद्यालय संचालित नहीं है। क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्रवासियों द्वारा पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खोले जाने की लगातार मांग की जा रही है। सांसद डॉ रावत ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को अवगत करवाया गया है।
सांसद डॉ रावत की केंद्रीय मंत्री से इस मुलाकात के बाद सलूंबर में जवाहर नवोदय विद्यालय खुलने की राह प्रशस्त हुई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सलूंबर में नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर जल्द निर्णय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सलूंबर में नवोदय विद्यालय को लेकर सांसद डॉ रावत काफी समय से प्रयासरत है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी चर्चा की है। कलेकटर से भी इस संबंध में चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि नवोदय विद्यालय के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। आदेश होते ही इस पर कार्रवाई शुरु हो जाएगी।