सीआई भूपेंद्र सिंह को मिली बड़ी कामयाबी,कोटा अकलेरा ट्रेन की तलाशी लेकर 24 घण्टो में लापता नाबालिक बालिका सकुशल किया दस्तयाब

( 5623 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Aug, 25 06:08

के डी अब्बासी 

कोटा। कोटा सिटी एसपी  तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि  16 अगस्त  को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका उम्र  10.00 एएम के लगभग घर से बिना बताये कही पर चली गई, काफी तलाश किया परन्तु कोई पता नही चला। बालिका के परिजनों ने  थाना अनन्तपुरा   नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामला नाबालिग बालिका के पलायन करने का होने से नाबालिग बालिका के सर्वोतम हितो को ध्यान में रखते हुए घटना को गम्भीरता से लिया गया तथा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी के लिए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन मे  आर.पी.एस. पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा के सुपरविजन मे  अनन्तपुरा थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अपहर्ता नाबालिग बालिका के सम्बन्ध में बालिका के परिजनो एवं सम्पर्क सुत्रो से लगातार सम्पर्क करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। तकनिकी आसुचना वगैराहा संकलन की। सम्पुर्ण संकलित आसूचना के अनुसार उक्त बालिका ट्रेन मे बाहर जाने की सुचना जो डकनिया स्टेशन पर होने की पुख्ता जानकारी मिली। जिस पर टीम ने  16 वर्षीय पलायनकर्ता नाबालिग बालिका को डकनिया स्टेशन पर जाकर कोटा अकलेरा ट्रेन की तलाशी ली जाकर रेस्क्यू किया। बालिका के परिजनों की खोई हुई खुशीया लौटाने का सराहनीय कार्य करने वाली टीम:सीआई भुपेन्द्र सिहं, सहायक उप निरीक्षक  सुरेन्द्र सिंह,  हेडकॉन्सटेबलश्रीमती मनभर कांस्टेबल फरसाराम, राजेन्द्र,  बुधाराम,  दिनेश थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.